लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एक अधिवक्ता पर रात में जानलेवा हमला हुआ। साउथ सिटी में रहने वाले अधिवक्ता विवेक कुमार सिंह रात करीब 10:30 बजे अपने भतीजे के साथ दुकान पर सामान लेने गए थे।
दुकान के बाहर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने विवेक की कार को देखते ही सुगबुगाहट शुरू कर दी। एक व्यक्ति ने कार का शीशा खटखटाकर गाली-गलौज करते हुए उन्हें बाहर बुलाया। जैसे ही विवेक और उनका भतीजा कार से उतरे, आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने ईंट से विवेक के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे बेहोश हो गए।
घायल अधिवक्ता को परिजन और साथी साउथ सिटी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के बाद उन्हें होश आया। विवेक का आरोप है कि फरवरी में प्रभकीरत सिंह से फोन पर विवाद हुआ था। तब से उनकी कई बार घेराबंदी की गई। उन्हें शक है कि प्रभकीरत ने ही यह हमला करवाया है।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।