Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में आईपीएल मैच के लेकर जारी हुई एडवाइजरी: तीन घंटे...

लखनऊ में आईपीएल मैच के लेकर जारी हुई एडवाइजरी: तीन घंटे पहले स्टेडियम में मिलेगी एंट्री, एक बार बाहर निकलने पर दोबारा एंट्री नहीं, इन जगहों पर रहेगी वीआईपी पार्किंग – Lucknow News



लखनऊ में मंगलवार को इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। सुरक्षा और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें पार्किंग, एंट्री और अन्य चीजों की गाइडलाइन है। पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवा

.

वीवीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट को नहीं मिलेगी एंट्री

वीवीआईपी, वीआईपी के साथ आने वाली स्कोर्ट गाड़ियां स्टेडियम से वापस होकर मॉल या पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क हो सकेंगे। वहीं साथ में आने वाले सुरक्षाकर्मियों को अंदर एंट्री नहीं मिलेगी।

प्लासियों मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने इधर-ऊधर पार्क की गई गाड़ियों पर टोईंग एवं क्लैम्प लगाने की कार्यवाही की जायेगी।

एक बार निकलने पर दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी

मैच के दिन टिकटों की बिक्री नहीं होगी। स्टेडियम में एंट्री के लिए टिकट की हार्ड कॉपी दिखानी होगी।

मैच शुरू होने के तीन घंटे पहले स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी। दूसरी पारी शुरू के बीच एंट्री नहीं मिलेगी। एक बार स्टेडियम से बाहर निकलने पर दोबारा एंट्री नहीं।

स्टेडियम में सिक्का, ईयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

सिटी बसों का रूट

मैच के दौरान सिटी और निजी बसें, शहीद पथ पर हुसड़िया, सुशान्त गोल्फ सिटी के नहीं रूक सकेंगी।

ई-रिक्शा का रूट

मैच के दिन शहीद पथ की सर्विस लेन पर ऑटो और ई-रिक्शे के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा, ऑटो अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतार व बैठा सकेंगे। पीएचक्यू के सामने से होते हुये जी-20 तिराहें से गोमतीनगर की तरफ जायेंगे।

सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले आटो, ई-रिक्शा लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे। अहिमामऊ से आधा किलोमीटर की परिधि में सवारी उतारने व बैठाने पर प्रतिबंध रहेगा।

प्राइवेट कैब और टैक्सी

मैच के दौरान कैब शहीद पथ पर हुसड़िया, सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच नहीं रूक सकेंगी।

एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।

अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू , यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जायेंगे।

प्राइवेट गाड़ियां से आने वालों पार्किंग

जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास उपलब्ध नही है वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे। पहले आने वाले वाहन प्लासियों मॉल में पार्क हो सकेंगे। प्लासियों मॉल की पार्किंग फुल होने पर वाहन वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्क होंगे।

बाइक से आने वालों की पार्किंग

दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुये प्लासियों माल के पीछे वाहन पार्क करेंगें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular