युवती के परिजनों ने घटना के विषय में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
बीबीडी में इंदिरा नहर में मंगलवार को मिले युवती के शव की बुधवार को शिनाख्त हो गई। सीतापुर निवासी परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर पहचान की। युवती 17 अप्रैल को संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई थी। जिसकी उन्होंने स्थानीय थाने में गुमशुदगी दर्ज क
.
पुलिस के वाट्सएप ग्रुप से हुई शिनाख्त बीबीडी इलाके में मंगलवार सुबह जुग्गौर गांव के पास इंदिरा नहर के रेगुलेटर में युवती का शव फंसा मिला था। बीबीडी पुलिस ने युवती की फोटो पुलिस वाट्सएप ग्रुप के साथ सोशल मीडिया पर डाली थी। सीतापुर पुलिस ने 17 अप्रैल से लापता युवती के परिजनों को भी वह फोटो भेजी। जिसके आधार पर सीतापुर के लहरपुर निवासी मुशीर बुधवार को लखनऊ पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने युवती की नथ के आधार पर उसकी शिनाख्त बहन फरजाना के रूप में की है। मुशीर ने बताया कि 17 अप्रैल को फरजाना संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। लहरपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बीबीडी पुलिस के मुताबिक परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।