लखनऊ7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ। खुर्दही बाजार में ईटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद हाईवे की एक लेन पूरी तरह बाधित हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को हटाने का प्रयास कर रही है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, ट्रैक्टर में चालक सहित कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।