लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे विवान उर्फ चेतन 28 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से भाई को स्कूल छोड़कर घर वापस जा रहे थे। वह रास्ते में गोसाईगंज कोल्ड स्टोर के पास पहुंचे ही थे कि इस दौरान अज्ञात वाहन टक्कर मार कर मौके से भाग गया।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन इलाज के लिये तत्काल सीएचसी गोसाईगंज ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि परिवारजनों से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। चालक की तलाश की जा रही है। एसआई मो आसिफ ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।