Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में एटीएम पूछने के बहाने महिलाओं ने की टप्पेबाजी: शहर...

लखनऊ में एटीएम पूछने के बहाने महिलाओं ने की टप्पेबाजी: शहर में नया होने की बात कहकर झांसे में लिया, जेवर उतरवाकर गिट्टी की पुड़िया थमाई – Lucknow News



लखनऊ के कैसरबाग इलाके में दो महिलाओं ने काम पर जा रही महिला से टप्पेबाजी की। एटीएम का रास्ता पूछने के बहाने अपनी बातों में उलझाकर गले की सोने उतरवा ली। बदले में रूमाल में पत्थर लपेटकर थमाकर चली गई। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

.

नारंग पतंग वाले अमीनाबाद निवासी रामप्यारी (55) घरों में कपड़े धोने का काम करती हैं। रविवार सुबह करीब 9 बजे घर से कपड़ा धोने के लिए मॉडल हाउस जा रही थी। मॉडल हाउस गली में दो महिलाएं मिली। उन्होंने एटीएम पूछा फिर बोला कि हमारे पास बहुत पैसा है। इस पर राम प्यारी ने उन्हें एटीएम का रास्ता बता दिया।

बातों में फंसाकर अपने साथ लेकर गई

महिलाओं ने कहा कि वो लोग बाहर की हैं, चलकर पहुंचा दीजिए। रामप्यारी उनकी बातों में आकर साथ चल दी। गली से बाहर आकर ई-रिक्शा किया और पुराने एटीओ ऑफिस बैंक के पास उतर गई। वहीं एटीएम दिखा रामप्यारी चबूतरे पर बैठ गई। दोनों महिलाओं ने बातों में फंसाकर गले में पहनी सोने की चेन उतरवा ली और एक रूमाल में लपेटकर झोले में रख लिया।

रामप्यारी ने विरोध जताते हुए अपनी चेन वापस मांगी तो झोले से निकालकर वापस कर दिया। इसके साथ में एक नोट की गड्डी बताकर पैकेट पकड़ा दिया। रामप्यारी उनकी हरकत से इतना घबरा गई कि बिना सामान चेक किए घर आ गई।

घर पहुंचकर घटना का जानकारी अपने बेटे सोनू को दी। सोनू ने रूमाल खोलकर चेक किया तो एक में मोरंग की गिट्टी और दूसरे में नोट के साइज के सादे कागज मिले। इसके बाद थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

इंस्पेक्टर कैसरबाग का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular