आग को दमकल की दो गाड़ियों ने पानी डालकर बुझाया।
लखनऊ के गुडंबा स्थित पहाड़पुर चौराहे के पास खाली प्लॉट में बनी कबाड़ी की झोपड़ी में शुक्रवार देर रात आग लग गई। लपट देख देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसीबीच सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची दो दमकल
.
खाली प्लॉट में झोपड़ी होने से बचा बड़ा हादसा
आग देखकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए।
इंदिरानगर एफएसओ शत्रुघन ने बताया कि पहाड़पुर में खाली प्लॉट में देर रात झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। एक दमकल के साथ मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ ही बीकेटी फायर स्टेशन से एक दमकल और बुला ली। आग को दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं है। आग की तपिश से झोपड़ी में रखा सिलिंडर फटने की बात सामने आ रही है।