दमकल कर्मियों ने दो तरफ से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
लखनऊ कृष्णानगर में रहने वाले गजक व्यापारी के घर में मंगलवार रात आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने 40 मिनट में आग पर काबू पाया।
.
आग की लपटें देख आसपास के लोग घरों से बाहर आए
आग से कमरे में रखा सामान जल गया।
कृष्णानगर में गजक व्यापारी दीपांशु राजपाल का दो मंजिला मकान है। रात करीब नौ बजे दीपांशु के घर के दूसरी मंजिल स्थित कमरे में आग लग गई। आग की लपट देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद घर में मौजूद लोग बाहर आ गए। वहीं कुछ लोगों ने आग बुझाने के साथ फायर स्टेशन को सूचना दी।
एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह ने बताया आग की सूचना पर दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के साथ सरोजनीनगर फायर स्टेशन से भी एक और दमकल को बुलाया गया।
अग्निशमन कर्मियों ने दो टीम में बंटकर राहत कार्य चलाया। दमकल कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे के वक्त व्यापारी दीपांशु घर पर नहीं थे। आग से कमरे में रखा सामान जल गया। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।