लखनऊ के अयोध्या बाईपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक की मौत हो गई। जबकि एक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
बाराबंकी के रामनगर निवासी मनीष कुमार (20) अपने बड़े भाई रंजीत कुमार के साथ बीबीडी इलाके के दयाराम का पुरवा में किराए पर रहते थे। मनीष रामस्वरूप कॉलेज में नौकरी करता था। रविवार शाम को दोनों भाई बाइक से बाराबंकी अपने घर वापस जा रहे थे।
इस दौरान अनौरा कलां गांव के पास अयोध्या हाइवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद इलाके मे हड़कंप मच गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई। जबकि एक भाई का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद आरोपी वहां चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरे घायल की हालत सामान्य है।