लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बुधवार रात ईंट लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ट्रक को कब्जे में ल
.
गोसाईगंज सीएचसी कट के पास रात करीब आठ बजे ट्रक शेखनापुर से गोसाईगंज की ओर आ रहा था। सीएचसी कट के पास बाइक सवार जय सिंह यादव (32) को टक्कर मार दी। जिससे जय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायल को सीएचसी अस्पताल ले गई, जहां पर मौत हो गई।
हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लाकर खड़ा कर दिया है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जय सिंह उल्टी दिशा से जा रहा था। शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कई कट बने जानलेवा
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ- सुल्तानपुर हाईवे पर सीएचसी कट, कोरियानी कट से लेकर आलू स्टोर तक जितने भी कट हैं, यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कट पर ऊंचे ऊंचे स्पीड ब्रेकर बनाने चाहिए जिससे बाहरी वाहन की स्पीड कम हो सके। अब तक हुए कई हादसों में कई मौतें हो चुकी है।