धनतेरस, दिवाली के साथ ही अन्य त्योहारों को देखते हुए लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। लोगों को आवागमन के लिए दूसरे रास्तों को अपनाना होगा। 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक यह डायवर्जन जारी रहेगा। शहर के हजरतगंज, गोमतीनगर, चौक और महानगर क्षेत्र में ट्रै
.
बाजार में जाम की स्थित न बने इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं यातायात विभाग का कहना है कि बाजार में एक घंटे से ज्यादा समय रुकना है तो मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें।
बाजार में एक घंटे रुकना है तो मेट्रो से करें सफर यातायात विभाग ने बाजारों में भीड़ को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि अमौसी एयरपोर्ट, श्रृंगारनगर, आलमबाग, चारबाग, हजरतगंज, महानगर, लेखराज, भूतनाथ, मुंशी पुलिया आदि बाजारों में एक घंटे से ज्यादा रहना है तो मेट्रो के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें।
साथ ही वाहनों को बाजारों से दूर पार्क करें। सुरक्षा का ध्यान रखें। थोक विक्रेता और दुकानदारों को सामान की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक करने के निर्देश जारी किए हैं। जिससे बाजार में जाम की स्थित नहीं बने।
यह खबर भी पढे़ं…
रन फॉर यूनिटी में कल दौड़ेगा लखनऊ:सीएम आवास से केडी सिंह बाबू स्टेडियम की ओर जाने से बचें, रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें
लखनऊ में मंगलवार को सुबह 8 बजे से एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) होगी। इसे सीएम योगी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दौड़ में लगभग 8 से 10 हजार लोग शामिल हो सकते हैं। यह दौड़ कालीदास मार्ग से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त होगी। इस दौरान कालीदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम की तरफ के मार्गों पर डायवर्जन रहेगा। यह डायवर्जन सुबह आठ बजे से दौड़ समाप्त होने तक रहेगा। पूरी खबर पढ़ें…
लखनऊ में भीषण जाम, गाड़ियों में लोग बेहाल:हाईवे में रेंगते रहे वाहन; पुराने लखनऊ से लेकर हजरतगंज तक लगा जाम
हजरतगंज, कपूरथला, निशातगंज, अमीनाबाद, आलामबाग, कृष्णानगर, ठाकुरगंज, भूतनाथ, इंदिरानगर, पत्रकारमपुर, चिनहट, मड़ियांव, आशियाना आदि इलाकों की बाजारों में आज से ही खरीदारी शुरू हो गई है। इसके चलेत सोमवार दोपहर बाद ही वाहनों को रफ्तार नहीं मिल सकी। दो पहिया सवार लोगों को गर्मी और जाम की समस्या के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें…