मोहनलालगंज में एक बिल्डर के खिलाफ लगातार धोखाधड़ी का मामले दर्ज हो रहे हैं। एच के इंफ्रा विजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय पर दो शिक्षक भाइयों ने मुकदमा दर्ज कराया है। रायबरेली के बछरावा थाना क्षेत्र के सेंहगो पश्चिम गांव के रहने वाले शिक्षक दुष्यंत कुमार और राहुल कुमार ने 14 सितंबर 2018 को बिल्डर से 1500 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा था। साढ़े छह साल बीत जाने के बाद भी बिल्डर ने न तो प्लॉट का कब्जा दिया और न ही पैसे वापस किए। पीड़ित भाइयों का आरोप है कि जब वे अपने प्लॉट की मांग करते हैं, तो बिल्डर टालमटोल करता है। उन्होंने बताया कि बिल्डर ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की और जान से मारने की धमकी भी दी। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस कंपनी पर कई मामले दर्ज हो चुके हैं। मोहनलालगंज के इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित शिक्षक भाइयों की शिकायत पर बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Source link
लखनऊ में दो शिक्षक भाईयों से धोखाधड़ी:बिल्डर ने न प्लॉट दिए, न पैसे लौटाए, जान से मारने की धमकी दी
RELATED ARTICLES