लखनऊ में होली, शीतला अष्टमी, अलविदा नमाज, चैत्र नवरात्रि, ईद-उल-फितर, रामनवमी, महावीर जयन्ती, गुड फ्राइडे, परशुराम जयंती, महाराणा प्रताप जयन्ती, बुद्ध पूर्णिमा आदि के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में 14 मार्च से नवीन निषेधाज्ञा अंतर्गत धारा 1
.
पीएसी के साथ पुलिस कर रही गश्त जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि मार्च में त्यौहारों के साथ कई महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाएं और धरना प्रदर्शन होने हैं। इसके चलते पुलिस अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही धरना प्रदर्शन बिना अनुमति के निर्धारित धरना स्थल ईको गार्डन को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर नहीं कर सकेंगे।
दूसरी तरफ शहर में पुलिस संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पीएसी के साथ गश्त कर रही है। साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी कर रही है।
अफवाह फैलाने वालों पर भी होगी कार्रवाई पुलिस सार्वजनिक स्थलों पर पुतला दहन, अफवाहें फैलाने और सोशल मीडिया पर गलत सूचना देने वालों पर नजर बनाए हुए है। इसके लिए एक विंग सोशल मीडिया की मानीटरिंग कर रही है।