लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मलौली गांव के पास गुरुवार को नहर की पटरी के किनारे खेत में देशराज रावत (27) का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।
.
जानकारी के मुताबिक, मृतक मजदूरी करता था और शराब का आदी था। परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक परिजनों की तरफ से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी मौत के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।