लखनऊ में 19 वीं रमजान को ग्लीम (कंबल का ताबूत ) जुलूस निकाला गया। सआदतगंज स्थित कूफा मस्जिद में पहले मजलिस हुई उसके बाद नमाज अदा की गई। तड़के सुबह निकलने वाले इस जुलूस में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग काले कपड़े पहनकर शामिल हुए। जुलूस के मद्देनजर
.
जुलूस मस्जिदे कूफ़ा से उठकर टूरियावांज , सरकटा नाला , बिल्लौचपुरा होते हुए चौक स्थित पाटा नाला इमामबाड़ा तकि जैदी पहुंचा । 19 रमजान को हजरत अली पर तलवार से हमला हुआ था। उसी घटना को याद करते हुए बड़ी संख्या में अकीदतमंद ताबूत के जुलूस में शामिल होते है। जुलूस में हजारों की संख्या में पुरूष , महिलाएं , बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। जुलूस में हर व्यक्ति ताबूत को एक नजर देखना चाहता और उसे छूने के लिए संघर्ष करता हुआ नजर आया।
मस्जिद कूफा में नमाज अदा करते हुए लोग

ताबूत की जियारत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

छतो से महिलाओं ने ताबूत कि जियारत किया