लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा में एक निर्माणाधीन मकान से गिरने से राजमिस्त्री की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे यह हादसा हुआ।
मानक नगर थाना क्षेत्र के कनौसी निवासी 47 वर्षीय प्रेम शंकर सुषमा यादव के मकान पर काम कर रहे थे। वह दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए। साथी मजदूर उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता और 17 वर्षीय बेटा हैं।
परिजनों ने मकान मालिक और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।