लखनऊ के निगोहा में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने देर रात उपकेंद्र पर धावा बोल दिया। 100 से ज्यादा की संख्या में पहुंचे नाराज लोगों ने उपकेंद्र को चारों तरफ से घेर लिया। हंगामा देख जेई ने बचाव के लिए पुलिस बुला ली।
.
स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले कई दिन से बिजली कटौती चरम पर है। सुबह से बिजली नहीं आने से कई घरों में पानी की समस्या आ गई। शिकायत के बाद भी विभाग के लोग कोई सुनवाई नहीं करते हैं।
दिन में जैसे तैसे काम चल जाता है लेकिन रात में भी बिजली नहीं मिलेगी तो रहना मुश्किल हो जाएगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन नाराज लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।