लखनऊ की हनु ट्रस्ट द्वारा यूपी महोत्सव में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य आयोजिका और हनु ट्रस्ट की संस्थापिका रागिनी पूजा जायसवाल ने समाजसेवियों, चिकित्सकों और पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।
.
कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान
समारोह में पूर्व सांसद बैजनाथ रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में धीरज गिहार सहयोग विकास समिति, सुनील रावत, राजेश अहिरवार, आदर्श त्रिपाठी और रजनीश अवस्थी शामिल थे। सभी अतिथियों ने बहन रागिनी पूजा जायसवाल के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
समारोह में एंकर और आरजे प्रदीप शुक्ला ने अपनी प्रभावशाली एंकरिंग से सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही बच्चों और विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में समाजसेवा, चिकित्सा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले व्यक्तियों के योगदान को पहचानना और प्रोत्साहित करना था।
हनु ट्रस्ट की संस्थापिका बहन रागिनी पूजा जायसवाल के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।