Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में रिटायर्ड अधिकारी के घर लाखों की चोरी: एक घंटे...

लखनऊ में रिटायर्ड अधिकारी के घर लाखों की चोरी: एक घंटे में चोरों ने पूरा घर खंगाला; चार नकाबपोश दीवार कूदकर घुसे, CCTV में हुए कैद – Lucknow News



राजधानी लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। इंदिरा नगर थानाक्षेत्र की ऋषि विहार कॉलोनी में एक रिटायर्ड FSSO के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला। चोरी की पूरी वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में कैद ह

.

नोएडा गए थे परिवार सहित, पीछे से घर का ताला टूटा

मकान नंबर-17, ऋषि विहार कॉलोनी मोहम्मदपुर मजरा में रहने वाले रिटायर्ड फायर सर्विस अधिकारी (FSSO) अपने परिवार के साथ 21 अप्रैल को नोएडा गए हुए थे। 25 अप्रैल की सुबह पड़ोसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है।

चार नकाबपोश चोरों ने एक घंटे में उड़ाए लाखों के माल

CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि 24-25 अप्रैल की दरम्यानी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच चार अज्ञात नकाबपोश चोरों ने ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी और सेफ से सोने-चांदी के गहने, चाँदी के सिक्के, नकदी और एक 43 इंच का पैनासोनिक LED टीवी पार कर लिया।

लंबी लिस्ट है चोरी के सामान की

  • सोने का कंगन
  • नोजपिन, चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी
  • चांदी के गिलास, पायल, बिछुआ, सिक्के
  • नकद धनराशि
  • 43 इंच का स्मार्ट एलईडी टीवी

FIR तो दर्ज हुई, पर कार्रवाई शून्य

नोएडा से लौटकर पीड़ित अधिकारी ने इंदिरा नगर थाने में FIR दर्ज कराई। लेकिन घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

पुलिस गश्त पर सवाल

पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा हाल ही में सभी थानेदारों को मीटिंग में रात्रि गश्त बढ़ाने और सतर्कता के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद, जिस तरह से चोर बेधड़क चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए, उससे पुलिस की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

अब CCTV फुटेज के सहारे तलाश रहे सुरा

इंदिरा नगर पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। टीम गठित कर आसपास के इलाकों में पूछताछ और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular