Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में लेखपाल अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: अभ्यर्थी- बोले 4 बार सीएम...

लखनऊ में लेखपाल अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: अभ्यर्थी- बोले 4 बार सीएम से कर चुके हैं मुलाकात , नौकरी परिवार की आखिरी उम्मीद – Lucknow News


नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर लेखपाल अभ्यर्थि लखनऊ पहुंचे। अभ्यर्थियों ने पहले पिकप भवन स्थित UPSSSC आयोग का घेराव किया। उसके बाद अभ्यर्थी राजस्व परिषद के कार्यालय पहुंचे । अभ्यर्थियों ने बताया 1921 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर लंबे समय से संघ

.

देवरिया से आए गौरव तिवारी ने बताया कि जनवरी 2022 में भर्ती निकली थी। परीक्षा के बाद 8085 पदों पर 27 हजार अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था । पद की तुलना में तीन गुना अधिक अभ्यर्थी बुलाए गए थे। 8085 पद में अभी तक 6164 अभ्यार्थियों ने नियुक्ति पत्र हासिल किया है। बाकी 1921 पद खाली है। नौकरी न मिलने के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद तनाव में है। हर दिन परिवार और समाज के ताने सुनना पड़ता है। इस नौकरी को लेकर परिवार को भी बहुत उम्मीदें हैं।

देवारिया के गौरव ने लोन लेकर की पढ़ाई

4 बार सीएम से की मुलाकात

गोरखपुर से आए प्रेम प्रकाश ने कहा कि 4 बार सीएम योगी से मिलने के बाद भी अब तक नौकरी नहीं मिली। मुख्यमंत्री हमारे जनपद के हैं फिर भी हमको प्रदर्शन करने लखनऊ आना पड़ता है । परिवार को हमसे बहुत उम्मीदें हैं मगर हम लोग सिर्फ प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के द्वारा शासन स्तर पर इसमें देरी की जा रही है जिसकी वजह से हम लोगों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। परिषद , आयोग और शासन के बीच में हमारे नियुक्ति लटकी हुई है।

प्रकाश ने गोरखपुर में सीएम से 4 बार मुलाकात किया

प्रकाश ने गोरखपुर में सीएम से 4 बार मुलाकात किया

‘मजदूरी करके पिता ने पढ़ाया’

वाराणसी से आए संजय ने बताया कि विगत 5 सालों से नौकरी की तैयारी कर रहे थे। पिताजी गांव में मजदूर हैं दूसरों के यहां काम करके पढ़ाया। लंबे समय से इस नौकरी का हम लोगों को इंतजार था। नियुक्ति पत्र न मिलने से हम लोग बेहद मायूस हैं। हम बेरोजगारों के लिए बार-बार लखनऊ आना भी कठिन कार्य। दोस्तों से उधर पैसे लेकर लखनऊ आते हैं। नौकरी आखिरी उम्मीद है। अगर नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो आत्मदाह के अलावा दूसरा रास्ता नहीं।

वाराणसी के संजय बोले नौकरी परिवार की आखिरी उम्मीद

वाराणसी के संजय बोले नौकरी परिवार की आखिरी उम्मीद

‘भाजपा विधायकों ने समर्थन में लिखा पत्र’

लेखपाल अभ्यर्थी सचिन ने बताया कि हम लोग लगातार लोगों से संबंध में मुलाकात कर रहे हैं। हमारे समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के 50 विधायकों ने मुख्यमंत्री और विभाग को पत्र लिखा। 50 विधायकों के पत्र का भी कोई असर नहीं हुआ और अब तक हम लोग नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लखनऊ पहुंचे अभ्यर्थी

प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लखनऊ पहुंचे अभ्यर्थी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular