कैंपवेल रोड पर आयोजित शपथ ग्रहण में व्यापारियों को संबोधित करते संदीप बंसल
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि कोई भी व्यापारियों को भयभीत करने की कोशिश न करे। व्यापारी समाज भाजपा सरकार में पूरी तरह से सुरक्षित है।
.
संदीप बंसल लखनऊ के कैंपवेल रोड व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीएसटी के मामले में यदि किसी व्यापारी का उत्पीड़न किया गया तो बर्दाश्त नहीं होगा। जीएसटी को लेकर यह बातें सामने आ रही हैं कि कुछ अधिकारी व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर मुख्यमंत्री को बताएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों को भी व्यापारियों के प्रति सख्त रवैया से बाज आना होगा। अब व्यापारी वर्ग भी बदल चुका है। अब वह अपने स्वाभिमान के साथ किसी भी प्रकार के खिलवाड़ को स्वीकार नहीं करेगा।
अध्यक्ष बने संजय वर्मा
कैंपवेल रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर संजय वर्मा, संरक्षक पद पर आंचल पुरी, सुरेश चन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री पद पर पवन वर्मा, महामंत्री अमित चौरसिया, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार त्रिवेदी, निधी सक्सेना, शिवम गुप्ता, प्रदीप कुमार शुक्ला, सगठन मंत्री अनुज गुप्ता, रितिक वर्मा, मीडिया प्रभारी आकाश कश्यप को शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण में नगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, प्रदेश के कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल, प्रदेश महिला अध्यक्ष अनीता जायसवाल, नगर वरिष्ठ महामंत्री राजीव कककड, महामंत्री दीपेश गुप्ता, अनुज गौतम, संगठन मंत्री सुनीत साहू, संरक्षक वेद रतन श्रीवास्तव, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम जैन, रमेश शुक्ला, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नाग, सरबजीत सिंह,आरके मिश्रा, महिला महामंत्री बीनू मिश्रा, जिला प्रभारी पतंजलि सिंह, महामंत्री सनत गुप्ता, महामंत्री शुभम मौर्य, आदित्य सक्सेना, विमल गर्ग, मोहम्म्द आमिर, लाल बहादुर, सोशल मीडिया प्रभारी संजय, निधि अग्रवाल, पार्षद रजनी गुप्ता और अजय दीक्षित उपस्थित थे।