लखनऊ में शराब की दुकान खुलने के विरोध में प्रदर्शन। गोमतीनगर विस्तार स्थित सेक्टर 5 में शराब की दुकान के खिलाफ RWA ( Resident Welfare Association) ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें महिलाओं , बुजुर्गों समेत सोसाइटी के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान
.
RWA अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने कहा कि आवासीय कालोनी में शराब की दुकान खुलना शर्मनाक है । उन्होंने बताया कि सेक्टर 5 आवासीय कालोनी मकान नम्बर 5/761 में शराब की दुकान खुल गई है।यह मकान कालोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर सब्जीमंडी के बगल में है । इससे महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। सोसाइटी के मासूम बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। पूरी कालोनी का माहौल खराब हो रहा है।
लाल बहादुर सिंह ने कहा कि अक्सर हम देखते हैं कि शराब पी कर असामाजिक तत्व माहौल खराब करते हैं। शराब हमारे समाज और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ये सब जानते है। शराब लोगों की मौत का कारण बन रहा है। शराब को पीने से हजारों लोग अपना स्वास्थ्य खराब करके अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं। सबसे अधिक मासूम बच्चों और छात्रों पर बुरा असर पड़ेगा। इसका विरोध करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। संबंधित ज्ञापन के माध्यम से तत्काल शराब की दुकान बंद करने की मांग किया है।