लखनऊ में शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सभी स्कूलों (समस्त बोर्ड्स) में कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए 17 जनवरी 2025 को अवकाश घोषित किया है। स्कूलों को आवश्यकतानुसार ऑनलाइन क्लास चलाने की अनुमति दी गई है।
.
कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा न होने पर बच्चों के लिए यह समय लागू रहेगा। आदेश में हर कक्षा में हीटर का इंतजाम करना होगा। बच्चों को खुले में बैठाने की अनुमति नहीं। यूनिफॉर्म पहनने की अनिवार्यता खत्म। बच्चे गर्म कपड़े पहन सकते हैं।