लखनऊ के चिनहट इलाके में नाले के किनारे एक युवक शव पड़ा मिला। जांच के दौरान पता चला युवक नशे का आदी है। दीवार कूदने के चक्कर में फिसलकर नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
.
पुलिस ने बताया रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि काशीराम कॉलोनी के बगल स्थित नाले के किनारे, अचेत अवस्था में एक युवक पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास पता किया तो पुरानी काशीराम कॉलोनी चिनहट निवासी गौरव (35) पुत्र राम मनोहर के रूप में हुई। परिजनों को सूचना दे कर युवक को अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आसपास के लोगों ने बताया गौरव नशे का आदी है। नशे के कारण ही वहां पर आया। उसके बाएं हाथ में इंजेक्शन लगा हुआ मिला और पेट से दवा की सीसी भी मिली है। प्रारंभिक जांच में पता चला गौरव दीवार पर चढ़ते वक्त फिसल गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।