Monday, April 28, 2025
Monday, April 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में सड़क हादसों में तीन की मौत: पारा में बाइक...

लखनऊ में सड़क हादसों में तीन की मौत: पारा में बाइक सवार को सामने से डाला ने उड़ाया; बोलोरो ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर – Lucknow News


राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात तीन अलग-अलग सड़क हादसों ने तीन परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं। तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर और सीएचसी में जारी है।

.

सर्विस लाइन पर पिकअप डाला ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित गहलवारा अंडरपास के पास देर रात तेज रफ्तार पिकअप डाला ने स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चला रहे सिंचाई विभाग कर्मचारी सुशील (44) और उनके रिश्तेदार सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी संतोषी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय स्कूटी सवार हेलमेट नहीं पहने हुए थे। तीनों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुशील और सुरेश को मृत घोषित कर दिया। संतोषी का इलाज जारी है। पुलिस ने डाला को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। परिवार में मातम पसरा है।

मुजासा अंडरपास के निकट अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा पलट गया।

मुजासा अंडरपास के निकट अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा पलट गया।

बोलेरो ने रिक्शा में मारी टक्कर, मां की मौत, बेटी घायल

मलिहाबाद के मुजासा अंडरपास के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। रहीमाबाद के गढ़ी जिंदौर गांव निवासी फौजिया (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी अनम समेत चालक व अन्य सवारियां घायल हो गईं।

फौजिया अपने मायके काकोरी से शादी समारोह से लौट रही थीं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है।

दूध देकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत

काकोरी इलाके में लड़ पत्ता मोड़ के पास देर रात दूध वितरण कर लौट रहे गुड्डू यादव (34) को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत में सड़क पर पड़े रहने के बाद सुबह राहगीर की सूचना पर पुलिस पहुंची और उन्हें लोग बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गुड्डू यादव सागर डेयरी में काम करते थे और उनके परिवार में पत्नी व दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular