लखनऊ के खुर्रमनगर में हिंदू-मुस्लिम ने साथ मिलकर इफ्तार पार्टी का आयोजन कर भाईचारे का संदेश दिया। इस इफ्तार पार्टी में करीब 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए। अजान के समय सभी लोगों ने खजूर और रुहाफजे से अपना रोजा खोला। कार्यक्रम का आयोजन शहीद जिया उल हक पा
.
समाजसेवी हमजा अतीक ने कहा इस इफ्तार पार्टी को पिछले 4 साल से 18 वें रोजे को करते आ रहे हैं। हमारी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामि हो। सबसे अच्छी चीज ये होती है कि हर वर्ग का व्यक्ति बिना भेदभाव के एक साथ बैठकर रोजा खोलता है। इस कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम दोनों शामिल होते हैं। हिंदू भाई बहुत प्रेम बैठकर सभी का रोज खुलवाते हैं। इस आयोजन से एकता और मोहब्बत का मैसेज जाता है।
इफ्तार पार्टी में रोजा खोलते हुए लोग
रोजा इफ्तार कार्यक्रम के संयोजक हमजा अतीक, निहाल, नीरज जोशी, मोहसिन, आदिल, शारिक, हाफिज, जावेद और तैय्यब रहे । आयोजनकर्ताओं का कहना है कि इस कार्यक्रम से शहर में एकता का मैसेज जाएगा। सब मिलकर रहे यही गंगा-जमुनी तहजीब है। जो भी लोगों में द्वेष भावना है, वो दूर होगी। साथ ही इफ्तार में कई ऐसे लोगों को शामिल करने का प्रयास किया जाता है। जो काफी जरुरतंद होते हैं, उन्हें एक समय का खाना इफ्तार पार्टी में मिलता है।