Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में 2 मई को आएंगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल: अपना...

लखनऊ में 2 मई को आएंगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल: अपना दल (एस) की जिला स्तरीय बैठक में होंगी शामिल; कैसरबाग स्थित गांधी भवन में होगा कार्यक्रम – Lucknow News



अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपना दल (एस)।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल शुक्रवार, 2 मई 2025 को राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित जिला स्तरीय मासिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।

.

बैठक में वह संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी रणनीति की समीक्षा करेंगी।

कार्यक्रम की जिम्मेदारी युवा मंच को

बैठक को लेकर अपना दल (एस) युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव संजीव सिंह राठौर ने बताया कि यह बैठक संगठनात्मक दृष्टिकोण से बेहद अहम है। पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारी पूरी ताकत से तैयारियों में जुटे हैं ताकि बैठक को सफल और प्रभावी बनाया जा सके।

संगठन की समीक्षा करेंगी राष्ट्रीय अध्यक्ष

इस बैठक में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्रीय और जिला स्तर के पदाधिकारी, साथ ही संगठन से जुड़े कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पार्टी के प्रदर्शन, संगठन की मजबूती और आगामी कार्ययोजना पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देंगी।

बैठक की मुख्य बातें

  • संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा
  • आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा
  • युवाओं और महिला मोर्चा की भागीदारी को लेकर दिशा-निर्देश
  • बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का रोडमैप



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular