लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर बैंगलौर (RCB) के बीच इकाना में मैच खेला जाएगा। आज बड़ी संख्या में लोग इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे। ऐसे में जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने योजना बनाई है।
.
आईपीएल मैच के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। बड़े वाहन, बस एवं व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही को लेकर कई मार्गों पर प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए गए हैं।
शुक्रवार दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक शहीद पथ पर भारी ट्रैफिक की आशंका है। ऐसे में कानपुर नगर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा और अमौसी की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की सलाह दी गई है। जानिए क्या बदलाव किए गए हैं…
स्टेडियम में सिक्का, इयरफोन लाना मना
स्टेडियम में एंट्री के लिए टिकट की हार्ड कॉपी दिखानी होगी। मैच शुरू होने के तीन घंटे पहले स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी। जानिए और किन नियमों का पालन करना होगा।
सिटी बसों और ई-रिक्शा का रूट
मैच के दौरान सिटी और निजी बसें, शहीद पथ पर हुसड़िया, सुशांत गोल्फ सिटी स्टॉप पर नहीं रुक सकेंगी। मैच के दिन शहीद पथ की सर्विस लेन पर ऑटो और ई-रिक्शे के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा, ऑटो अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतार व बैठा सकेंगे।
पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे। सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे। अहिमामऊ से आधा किलोमीटर की परिधि में सवारी उतारने और बैठाने पर प्रतिबंध रहेगा।
बड़े और कॉमर्शियल वाहनों की आवाजाही बैन
मैच के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बड़े और कॉमर्शियल वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बैन रहेगी। रात 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री मैच के खत्म होने के बाद खुलेगी। जानिए किन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन।

