लखनऊ में रविवार को राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मण्डल में शपथग्रहण समारोह हुआ। उमेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ महामंत्री सुशील तिवारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि में रूप में नीरज सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ मिश्
.
मुख्य अतिथि नीरज सिंह एवं अमरनाथ मिश्र को अंग वस्त्र मोमेन्टो और माला पहनाकर स्वागत किया गया। नीरज सिंह ने कहा कि व्यापारी समाज सदैव अपने संसाधनों से कार्य कर सरकार को टैक्स एकत्र कर देता है। समाज निर्माण में व्यापारियों का बड़ा योगदान होता है । राजाजीपुरम व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारी व्यापारियों की समस्या को हल कराने का प्रयास किया जाएगा।
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने कहा कि लखनऊ व्यापार मण्डल में सदैव निर्धारित अवधि में चुनाव होते रहते है । इससे सभी को समाज की सेवा करने का अवसर मिलता है। जिस तरह नदी का पानी बहता रहता है वह स्वच्छ रहता है। उसी प्रकार हमारे संगठनों के समय-समय पर चुनाव होने से कमेटी में बदलाव आते है ,सभी को मौका मिलता है व्यापारी समाज अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। व्यापारियों की समस्याओं को हर स्तर पर समाधान करने का प्रयास किया जाता है । अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक व्यापारी समाज की आवाज उठाते हैं।