लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। मैच के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बड़े और कॉमर्शल वाहनों का आवागमन पूरी तरह बैन रहेगा। रात 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री मैच के
.
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
- कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सामान्य ट्रैफिक कमता तिराहे से शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड के बजाए कमता तिराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा या इंदिरानहर चौराहा, किसान पथ होकर गुजर सकेंगे।
- शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से वाहन शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड के बजाए बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती चौराहा, 1090 चौराहा या दरोगाखेड़ा किसान पथ होकर गुजर सकेंगे।
- हुसड़िया अंडरपास चौराहा से सामान्य वाहन अहिमामऊ चौराहा, शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा के बजाए 1090 चौराहा होकर गुजर सकेंगे।
- सुल्तानपुर रोड की तरफ से सामान्य वाहन अमूल तिराहा से अहिमामऊ चौराहा के बजाए अमूल तिराहे से डायवर्ट होकर लूलू मॉल कटिंग से शहीद पथ से होकर गुजर सकेंगे।
- सुल्तापुर रोड से वाहन एचसीएल तिराहे, प्लासियो तिराहे से पुलिस मुख्यालय के बजाए अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर होकर गुजर सकेंगे।
- कमता शहीद पथ तिराहा से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैंप से न उतरकर शहीद पथ पर सीधा जा सकेंगे।
- कमता शहीद पथ तिराहा से सामान्य वाहन अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन शहीद पथ पर मेदांता हॉस्पिटल से यू-टर्न लेकर गुजर सकेंगे। दोपहर 2 बजे से मैच समाप्ति तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। वाहन अहिमामऊ रैम्प से उतरकर मात्र बांयी ओर जा सकेंगे।
- अहिमामऊ से वाहन प्लासियो मॉल के बजाए अहिमामऊ चौराहा से एचसीएल तिराहा, संस्कृत तिराहा, ओवरहेड गोल चक्कर चौराहा होकर गुजर सकेंगे।
बड़ी गाड़ियों के लिए ये रास्ते किए गए तैयार
- सुल्तानपुर व अन्य रास्तों से बड़ी गाड़ी, बस, कॉमर्शल वाहन सुल्तानपुर रोड से अहिमामऊ या अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड के बजाए कबीरपुर तिराहा, किसान पथ होकर आवागमन सकेंगे।
- गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से बड़े वाहन, बस, कॉमर्शल वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहा, अमूल डेरी कटिंग से अहिमामऊ के बजाए अमूल डेरी कटिंग से बांये वृंदावन योजना या कबीरपुर किसान पथ होकर गुजर सकेंगे।
- उतरेठिया अंडरपास चौराहा रायबरेली रोड, कैंट रोड से बड़े वाहन, बस, कॉमर्शल वाहन उतरेठिया अंडरपास चौराहा से शहीद पथ, अहिमामऊ चौराहा, कमता तिराहा, अयोध्या रोड के बजाए तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा, करियप्पा चौराहा या हरीकंशगढ़ी किसान पथ होकर गुजर सकेंगे।
- लालबत्ती चौराहा की तरफ से बड़े वाहन, बस, कॉमर्शल वाहन अहिमामऊ चौराहा, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड के बजाए लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग या बंगलाबाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होकर गुजर सकेंगे।