Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ से उड़ान भरने वाले विमानों में मच्छरों का आतंक: 100...

लखनऊ से उड़ान भरने वाले विमानों में मच्छरों का आतंक: 100 से ज्यादा यात्रियों ने की शिकायतें, सोशल मीडिया पर किया साझा – Lucknow News


लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों में मच्छरों की मौजूदगी को लेकर यात्रियों की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला मंगलवार सुबह का है, जब लखनऊ से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में यात्रियों ने मच्छरों की भरमार की शिकायत की।

.

इंडिगो फ्लाइट में लखनऊ से सफ़र कर रही मनीषा पांडे ने सोशल मीडिया पर किया साझा।

यात्री मनीषा पांडेय ने एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे की फ्लाइट इंडिगो फ्लाइट IndiGo6E में सफर के दौरान 100 से अधिक यात्री मच्छरों से परेशान नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी यात्रा के दौरान यात्री मच्छरों को हाथ से मारते रहे, लेकिन क्रू की ओर से कोई प्रभावी समाधान नहीं दिया गया। शिकायत करने पर क्रू ने बताया कि दरवाजा खुला रह गया था, जिससे मच्छर अंदर आ गए। हालांकि, उन्होंने लेमनग्रास पैच देने की कोशिश की, लेकिन उससे भी राहत नहीं मिली।

मनीषा पांडेय ने बताया कि उन्होंने पिछले एक महीने में कई बार लखनऊ से अन्य शहरों के लिए उड़ान भरी है और हर बार मच्छरों की समस्या देखने को मिली है।

हमने इसके लिए प्रति टिकट ₹4,000+ का भुगतान किया। सस्ता नहीं। कम लागत वाला नहीं। बस कम प्रयास वाला। और यह मुझे मेरी सबसे बड़ी नाराजगी की ओर ले जाता है। जब तक आप भारी प्रीमियम का भुगतान नहीं कर रहे हैं, तब तक भारत में सेवाएं इतनी खराब क्यों हैं? हर वह चीज़ जो बढ़िया कीमत देती थी – विस्तारा, ब्लूस्मार्ट – बंद हो जाती है। जो बचता है वह है औसत दर्जे की स्थिति, खराब स्वच्छता और उदासीनता।

यात्रियों ने इस संबंध में डीजीसीए से भी शिकायत दर्ज कराई है।

पहले भी हो चुकी हैं कई शिकायतें..

10 अप्रैल: अमौसी से बेंगलुरु और लखनऊ से चेन्नई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में मच्छर होने की शिकायत।

4 अप्रैल: मुंबई से लखनऊ आई इंडिगो फ्लाइट में भी मच्छरों की मौजूदगी की शिकायत।

31 मार्च: चेन्नई से लखनऊ आई फ्लाइट में भी यात्रियों ने मच्छर होने की बात कही।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular