Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ से होकर गुजरेंगी बेलगावी-मऊ समर स्पेशल ट्रेनें: 6 अप्रैल से...

लखनऊ से होकर गुजरेंगी बेलगावी-मऊ समर स्पेशल ट्रेनें: 6 अप्रैल से 14 मई तक चलेगी , ट्रेन में 21 कोच लगेंगे – Lucknow News



गर्मी की छुट्टियों में नॉर्दर्न रेलवे के लखनऊ डिवीजन की तरफ से समर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली बेलगावी-मऊ के बीच कुल छह फेरे लगाएगी। वही इस ट्रेन में सामान्य, स्लीपर और वातानुकूलित सहित कुल 21 कोच होंगे।

.

बेलगावीमऊ-बेलगावी ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस विशेष गाड़ी (07327/07328):

बेलगावी से मऊ (07327)

यह ट्रेन 6, 13, 20, 27 अप्रैल और 4, 11 मई को बेलगावी से रवाना होगी। बेलगावी से यह ट्रेन रविवार को सुबह 11:30 बजे चलेगी और मंगलवार सुबह 10:30 बजे मऊ पहुंचेगी। वही यह ट्रेन लोंडा जंक्शन, धारवाड़, हुबली जंक्शन, बदामी, बागलकोट, आलमट्टि, विजयपुर, शोलापुर जंक्शन, कुर्दुवाड़ी, दौंड जं, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़ जंक्शन, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जंक्शन और आज़मगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

मऊ से बेलगावी (07328):

यह ट्रेन 9, 16, 23, 30 अप्रैल और 7, 14 मई को मऊ से चलेगी। वही वापसी यात्रा में यह ट्रेन बुधवार को रात 8:00 बजे मऊ से रवाना होगी और शुक्रवार को शाम 5:00 बजे बेलगावी पहुंचेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular