भास्कर न्यूज | बलरामपुर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में गठित महिला स्व-सहायता समूहों ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में गरीबी मुक्त गांव थीम पर आधारित अंत्योदय दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिले के सभी विकासखंडों के विभ
.
कार्यक्रम में सभी संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम संगठन व विभिन्न महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य, सामुदायिक कैडर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला व विकासखंड स्तरीय अमला और ग्रामीणजन शामिल हुए। बता दें कि अंत्योदय दिवस प्रत्येक वर्ष 25 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन भारतीय समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पण को दर्शाता है। अंत्योदय का अर्थ है अंतिम व्यक्ति का उदय अर्थात समाज के सबसे गरीब और पिछड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाना है।