गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखीमपुर खीरी के शारदा नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिगनियां गांव के 7 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई।
घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है। मृतक शिवांश अपने घर से चुरवलपुरवा में सामान लेने गया था। वापस लौटते समय वह खेत की मेड़ से होकर आ रहा था। इसी दौरान विशेश्वर के खेत की मेड़ पर खुले पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया।

घटना के बाद परिजन तुरंत बच्चे को नकहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने शिवांश को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मृतक के पिता रिंकू ने शाम करीब 6 बजे लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।