लखीसराय-किऊल रेलवे पुल से गिरकर शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर निवासी अजय कुमार(50) के रूप में हुई है। बुधवार की सुबह अजय कुमार कंधे पर कंबल लेकर लखीसराय से किऊल की ओर पैदल जा रहे थे।
.
पुल पार करते समय सामने से आती ट्रेन को देखकर वह घबरा गए। बचने के प्रयास में वह दूसरी ट्रैक पर कूद गए। संतुलन बिगड़ने से वह पुल से नीचे सूखी किऊल नदी में गिर गए। नदी में बड़े-बड़े पत्थर होने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक मानसिक रूप से था अस्वस्थ
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था। लखीसराय शहर में चाय-पान की दुकानों पर काम करके अपना जीवन यापन करते थे। घटना की सूचना टाउन थाना और 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे एसआई मोहम्मद परवेज आलम ने बताया कि यह मामला रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे।