NRI के साथ 2 करोड़ 68 लाख की ठगी करने वाले इंदौर के आरोपियों ने चौंकाने वाले बात सामने लाई है। इस खुलासे से इंदौर पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई। आरोपी विशाल जेसवानी लड़की की आवाज में NRI वेंकट से रात में इंटिमेट बातें करता था। लड़की की आवाज निकालने के लिए
.
क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
पहले जानिए क्या है पूरा मामला
आंध्र प्रदेश का रहने वाला वेंकट कलगा नामक युवक वर्तमान में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में जॉब करता है और NRI है। वेंकट ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की कि भारत मेट्रोमोनियल साइट पर अज्ञात व्यक्तियों ने इंस्टाग्राम मॉडल गर्ल के फोटो अपलोड कर प्रोफाइल बनाकर शादी की बात की। बातचीत के दौरान मोबाइल नंबर शेयर करे। वॉट्सऐप के जरिए चैटिंग और कॉल पर बात की। भरोसा दिलाया, जिसके बाद अलग-अलग बहाने बनाकर किश्तों में 2 करोड़ 68 लाख रुपए ठग लिए। क्राइम ब्रांच ने शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की। इस पड़ताल में पुलिस के हाथ आरोपी विशाल जेसवानी और उसकी बहन सिमरन तक पहुंचे। क्राइम ब्रांच ने विशाल को अहमदाबाद से तो सिमरन को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया।
जानिए कैसे आरोपियों ने NRI को भरोसे में लेकर ठगा
सिमरन ने 2023 में मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर इंस्टाग्राम से मॉडल की फोटो कॉपी कर प्रोफाइल बनाई। उस प्रोफाइल पर शादी के लिए वेंकट से चैटिंग की और मोबाइल नंबर ले लिए। वॉट्सऐप पर चैटिंग करते हुए खुद को बरखा जेसवानी बताया। बातचीत बढ़ने लगी। बात गहरी होने पर आरोपी ने वेंकट को अपने जाल में फंसाना शुरू किया। वो कभी बरखा की बीमारी के नाम पर, कभी अमेरिका आने के लिए, तो कभी घर की परेशानियों का हवाला देकर वेंकट से ऑनलाइन अपने और परिजनों के खातों में रुपए मंगवाने लगे। ऐसा कर अप्रैल 2023 से जून 2024 तक आरोपियों ने 2 करोड़ 68 लाख 64 हजार 481 रुपए ठग लिए।

मेट्रोमोनियल वेबसाइट मॉडल युवती का फोटो लगाकर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी।
आरोपी की बात सुन चौंक गई पुलिस
मामले में पकड़े भाई-बहन से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। एक-एक करके आरोपियों से कई बातें सामने आ रही है। मगर आरोपी विशाल की एक बात ने पुलिस को भी चौंका दिया। विशाल ने बताया कि वेंकट से कॉल पर दो-तीन बार उसकी बहन ने बात की। इसके बाद वह लड़की की आवाज में बात करता था। इसके लिए उसने वाइज चेंजर एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया। वह रात में उससे इंटिमेट बातें भी करता था। वीडियो कॉल पर अपने तरफ का कैमरा बंद करके इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर लड़की की आवाज में बातें करता। सिमरन ने भी बरखा की बहन बनकर दो से तीन बार वीडियो कॉल पर वेंकट से बात की थी। पूछताछ में सामने आया कि इस पूरी ठगी का मास्टर माइंड विशाल है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहा

विशाल ने बताया कि वह NRI से वाइज चेंजर एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर लड़की की आवाज में बात करता था। वह कई बार उससे इंटिमेट बात कर चुका है। वीडियो कॉल पर अपनी तरफ का कैमरा बंद कर इस एप्लिकेशन से बात करता था। एक रात को वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान अचानक कैमरा स्विच ऑन हो गया। कैमरा ऑन होते ही वेंकट को पता चला कि उससे लड़की की आवाज में उसका भाई बात कर रहा है।
इस पर उसे संदेह हुआ और आगे भी बात करने पर उसकी शंका बड़ी तो उसने इस मामले की शिकायत की। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का 15 अप्रैल तक का पुलिस रिमांड मिला है। उनसे ओर भी पूछताछ की जाएगी। ये बात भी सामने आई है कि विशाल ही अलग-अलग बहाने बनाकर वेंकट से पैसा मंगवाता था।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी विशाल और सिमरन।
ठगी के पैसों से चुकाए दो कार और लोन, खुद का व्यापार भी खोला
आरोपियों ने NRI से जो 2 करोड़ 68 लाख रुपए ठगे। उससे उन्होंने एक गोल्ड लोन चुकाया। होम लोन चुकाया। इसके बाद उन्होंने दो कार खरीदी। अहमदाबाद और इंदौर में कपड़े का व्यापार शुरू किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ गोल्ड भी इस ठगी के पैसों से खरीदा। इसे भी विवेचना में लिया जाएगा और आगे जब्त किया जाएगा।
