.
लद्देवाली फ्लाईओवर पर माघी पर धार्मिक स्थानों की यात्रा करने वालों के वाहनों से जाम लगा रहा। फ्लाईओवर पर चौगिट्टी की तरफ से वाहन एंट्री लेते हैं लेकिन जब लद्देवाली की तरफ पहुंचते हैं तो आगे जाम लगा मिल रहा है। वजह ये है कि 2 लेन के फ्लाईओवर की 1 लेन पाइपें व पत्थर रखकर बंद की गई है। लद्देवाली की तरफ से पुल के किनारे से बिजली की टावर लाइन गुजरती है।
जिससे करंट लगने का डर है। ये लाइन 1 साल से शिफ्ट नहीं की गई है। नतीजतन पुल आधी कैपेसिटी से चल रहा है। भारी वाहनों की एंट्री गार्डर लगाकर बंद कर दी गई है ताकि बिजली की तारों के पास से गुजरने के कारण बड़ा हादसा न हो जाए। जनवरी 2024 में आधी कैपेसिटी से पुल खोला गया था, अब जनवरी 2025 आ चुकी है लेकिन समस्या दूर नहीं की गई है। तस्वीरों में देखिए लद्देवाली फुल पर ट्रैफिक में दिक्कतें। इस पुल से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं।