ललितपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर में पुलिस ने भैंस तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। कोतवाली तालबेहट पुलिस ने बुधवार को ग्राम तरगुवां तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को रोका। जांच में कंटेनर से 63 भैंस बरामद हुईं। पुलिस ने मौके से 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में दमोह के चर्चित सेन, सागर के अकरम और शाहिद, राहतगढ़ के रिंकू उर्फ धनीराम अहिरवार और कानपुर देहात के मोहम्मद सरताज शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं।
आरोपी मालथौन-सागर क्षेत्र से भैंसें खरीदकर उन्हें झांसी में बेचने का काम करते थे। इस बार भी वे भैंसों को कंटेनर में लोड कर झांसी ले जा रहे थे। गिरोह का मकसद अवैध तरीके से आर्थिक लाभ कमाना था। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।