Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशललितपुर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम: रेलवे स्टेशन से घंटाघर तक...

ललितपुर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम: रेलवे स्टेशन से घंटाघर तक चलेगा अभियान, दूसरे चरण में नदीपुरा, कैलगुवां बायपास से हटेगा अतिक्रमण – Lalitpur News


ललितपुर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर शुक्रवार से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत पहले दिन रेलवे स्टेशन से घंटाघर तक सड़क के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाया जाएगा।

.

पूर्व में नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए लाल निशान लगाए गए थे। गुरुवार को नगर पालिका ने अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे और अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की थी।

प्रथम चरण में तीन किलोमीटर तक चलेगा अभियान

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में शुक्रवार से स्टेशन से लेकर घंटाघर तक तीन किलोमीटर की दूरी तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा। इसके लिए जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर और कर्मचारियों की टीम तैयार रहेगी।

इन क्षेत्रों में हटाया जाएगा अतिक्रमण

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कृष्णा टॉकीज क्षेत्र, वर्णी चौराहा, तुवन चौराहा, सुपर मार्केट, पुरानी तहसील, सदर कांटा और घंटाघर क्षेत्र में अतिक्रमण पूरी तरह से हटाया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में घंटाघर से लेकर नदीपुरा, कैलगुवां वाईपास तक अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular