ललितपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर में बस ने युवक को रौंदा।
ललितपुर के तालबेहट में सड़क हादसा में युवक की मौत हो गई। एनएच-44 पर कडेसरा गांव के पास एक तेज रफ्तार बस ने युवक को रौंदा दिया। हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान टेकरी गांव के हरभजन (35) के रूप में हुई। वह सरमन पाल का पुत्र था। रविवार शाम को वह अपने घर लौट रहा था। एनएच 44 पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने घायल हरभजन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरभजन मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके दो बच्चे हैं। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।