इंदौर में पीड़िता ने डायल 100 पर की थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई
.
लव जिहाद मामले में फरार पांचवें आरोपी नबील को एसआईटी ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे 6 मई तक की पुलिस रिमांड पर भेजा है। छात्राओं को कमरे तक लाने में उसकी भूमिका थी। अब अबरार की गिरफ्तारी बाकी है। एसआईटी की जांच अब लड़कियों को पार्टी में जबरन भेजने के एंगल पर बढ़ी है।
जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी साहिल 8 अप्रैल को इंदौर में छात्रा के घर पहुंचा था। छात्रा ने शिकायत डायल-100 पर की थी। कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इसका जवाब एसआईटी तलाश रही है। डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल ने इंदौर पुलिस को लिखे पत्र में इसका उल्लेख किया है। उन्होंने बताया- एसआईटी ने इंदौर में छात्रा के कमरे से कई कपड़े और साक्ष्य एकत्रित किए हैं। आरोपियों के मोबाइल से मिले वीडियो में 7 छात्राओं को टॉर्चर करने की बात सामने आई है।
फरहान-अली ने किया गैंगरेप पूछताछ में पता चला है कि मामले में सामने आई पांचवीं पीड़िता से मुख्य आरोपी फरहान और अली ने गैंगरेप किया। उससे मारपीट कर आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए। छात्रा की आपबीती सुन अधिकारी भी हैरान रह गए। पीड़िता ने बताया- वह गिड़गिड़ाती रही, लेकिन आरोपियों को उस पर तरस नहीं आया।
डांस क्लास का बड़ा कनेक्शन आरोपी साहिल की डांस क्लास में आने वाली लड़कियों को हाईप्रोफाइल पार्टी में भेजा गया था। इस एंगल पर एसआईटी जांच कर रही है। साहिल के मोबाइल नंबर की सीडीआर खंगाली जा रही है। इससे पता चलेगा वह किन बड़े लोगों के संपर्क में था। क्लब-90 रेस्त्रां का इस्तेमाल कैसे हुआ, इस पर जांच जारी है।
उधर, गुनगा में नाबालिग से रेप, लव-जिहाद एंगल… गुनगा में 17 साल की नाबालिग से ज्यादती का मामला सामने आया है। आरोपी साहिल खान शादी का झांसा देकर दो महीने से नाबालिग को शिकार बना रहा था। टीआई ने बताया- लव जिहाद एंगल भी देख रहे हैं।
26 चौराहों पर आज सकल हिंदू समाज का प्रदर्शन
लव जिहाद के विरोध में शुक्रवार को एक साथ शहर के 26 चौराहों पर प्रदर्शन होगा। सकल हिंदू समाज के बैनर पर होने वाले इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं और छात्राओं के भाग लेने का दावा किया जा रहा है। यह प्रदर्शन शाम 5 बजे होगा। जिन 26 चौराहों पर प्रदर्शन होगा उनमें गांधी नगर, करोंद चौराहा, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, नादरा बस स्टैंड, बाजपेयी नगर, अशोका गार्डन परिहार चौराहा, सोमवारा कर्फ्यू वाली माता मंदिर, लालघाटी आदि हैं।