Last Updated:
Mulank 6 Personality: मूलांक 6 के लोग आकर्षक, सौम्य और सहयोगात्मक होते हैं. शुक्र ग्रह के प्रभाव से ये प्रेम, सौंदर्य और कला के प्रतीक माने जाते हैं. प्राइवेट सेक्टर में सफल रहते हैं. मूलांक 6 के लोगों के बारे …और पढ़ें
मूलांक 6 के लोगों का व्यक्तित्व कैसा होता है
हाइलाइट्स
- मूलांक 6 के लोग आकर्षक और सौम्य होते हैं.
- प्रेम विवाह में विश्वास करते हैं मूलांक 6 के जातक.
- प्राइवेट सेक्टर में सफल रहते हैं मूलांक 6 के लोग.
Mulank 6 Personality: अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 6 होता है. इस अंक का स्वामी ग्रह शुक्र है, जो प्रेम, सौंदर्य, विलासिता और कला का प्रतीक माना जाता है. ऐसे लोग आकर्षक व्यक्तित्व के धनी और सौम्य होते हैं. ये बात-चीत में बहुत प्रभावशाली होते हैं. मूलांक 6 वाले जातक आमतौर पर प्राइवेट सेक्टर में अधिक सफल रहते हैं. मूलांक 6 के लोगों के बारे में विस्तार से बता रहें हैं भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर.
मूलांक 6 वाले व्यक्ति कैसे होते हैं?
- यह लोग स्वभाव से बेहद आकर्षक होते हैं. इनकी मुस्कान और चमकती आंखें इनकी पहचान होती हैं.
- इनका स्वभाव मधुर, सौम्य और सहयोगात्मक होता है. यह किसी से झगड़ा पसंद नहीं करते और शांति बनाए रखना इनकी प्राथमिकता होती है.
- मूलांक 6 के लोग प्रेम-प्रसंगों में रुचि रखते हैं, लेकिन धोखा देने वाले नहीं होते.
- ये लोग कल्पनाशील होते हैं, विचारों में खोए रहते हैं.
- अंक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है. यह ग्रह प्रेम, सुंदरता, कला और भौतिक सुख-सुविधाओं का प्रतीक होता है.
- इन्हें आलीशान चीज़ें पसंद होती हैं- जैसे सुंदर घर, महंगी कार, अच्छा ऑफिस आदि.
- ये लोग बहुत रोमांटिक और भावुक होते हैं.
- इनका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है, जिससे लोग इनकी ओर खिंचे चले आते हैं.
ये भी पढ़ें- Astrology Tips: जीवन में चाहते हैं सुख, समृद्धि और धन-दौलत, तो काली गाय को खिलाएं ये चीजें, चमक जाएगी किस्मत!
इनका जीवन और करियर
- मूलांक 6 वाले नौकरी में भी सफल होते हैं, खासकर प्राइवेट सेक्टर में.
- ये लोग लेखक, कलाकार, अभिनेता, संगीतकार, पत्रकार, प्रोफेसर, कंप्यूटर एक्सपर्ट आदि क्षेत्रों में विशेष पहचान बना सकते हैं.
- इनका जीवन धीरे-धीरे प्रगति करता है. 33 वर्ष के बाद भाग्योदय होता है और 42 वर्ष तक आते-आते ये लोग मकान, संपत्ति और समाज में सम्मान प्राप्त कर लेते हैं.
प्रेम विवाह
शुक्र ग्रह की विशेषता के कारण मूलांक 6 वाले लोग प्रेमी स्वभाव के होते हैं. इनका प्रेम गहरा और स्थायी होता है. अक्सर इनका विवाह प्रेम-विवाह होता है.
ये भी पढ़ें- Numerology: किसी के साथ छल-कपट नहीं करतीं इस मूलांक की लड़कियां, पैसों के मामले में होती हैं बेहद खर्चीली!
पारिवारिक जीवन
- ये लोग अपने जीवनसाथी और परिवार से बहुत प्रेम करते हैं, लेकिन कभी-कभी आर्थिक या विचारों के मतभेद के कारण विवाद भी हो सकते हैं. फिर भी ये लोग समझौतावादी होते हैं और स्थिति को संभाल लेते हैं.
- इनके संबंध माता-पिता और बहनों से बहुत अच्छे रहते हैं, लेकिन भाइयों से कभी-कभार मतभेद हो सकते हैं.