Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeबिहारलागत तो डूबी, पूरे साल की कमाई भी गई: मधुबनी में...

लागत तो डूबी, पूरे साल की कमाई भी गई: मधुबनी में बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद; सरकार से मुआवजे की मांग की – Madhubani News


बेमौसम बारिश होने के बाद खेत से गेहूं को उठाते किसान।

मधुबनी में बुधवार की रात से ही लगातार बारिश हो रही है। इस बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जिससे खेतों में खड़ी और कटी हुई फसलें बर्बाद हो गई हैं। बता दें कि सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं, अरहर और मूंग की फसलों का हुआ है।

.

वहीं सब्जियों की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है। किसानों ने सरकार से फसलों के नुकसान का आकलन कर मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि लागत तो डूबी ही है, साथ ही पूरे साल की कमाई भी चली गई है।

सरकार से मदद की लगाई गुहार

किसान राम बालक महतो ने बताया कि बारिश के कारण उनका काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। कहा कि अब परिवार का पेट कैसे भरेंगे। इस बेमौसम बारिश से खेतों में पानी भर गया है। इससे फसलें सड़ने लगी हैं। किसानों ने प्रखंड स्तर पर गांव-गांव का सर्वे कर फसल क्षतिपूर्ति देने की मांग की है।

रमेश सिंह, शिवन महतो, अजय कुमार, विजय सिंह समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि उनकी फसल कटाई के कगार पर थी, लेकिन तेज बारिश के कारण सब कुछ चौपट हो गया। उन्होंने सरकार से मदद की मांग करते हुए कहा कि चुनाव के समय तो नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं।

लेकिन जब किसान आपदा में घिरता है तो उसकी सुध लेने कोई नहीं आता। किसानों ने प्रशासन से राहत मुआवजा देने की मांग की है ताकि अगली फसल के लिए बीज-खाद का इंतजाम हो सके और परिवार की गुजर-बसर संभव हो।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular