बैतूल जिले के सारणी में स्व सहायता समूहों के सम्मेलन बुधवार हो हुआ। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 463.55 करोड़ विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इस अवसर पर बैतूल जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्टार्टअप कंपनियों में 8.5 करोड रुपए के न
.
साथ ही बैतूल जिले की विकास पुस्तिका का लोकार्पण किया। सीएम ने लोकमाता अहिल्या की 300वीं जयंती पर उनके योगदान को याद किया। इसके साथ ही कहा कि लाड़ली बहना योजना के बारे में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आने वाले पांच सालों में इसकी राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए की जाएगी।
सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 22 मिनट में पाकिस्तान में कार्रवाई की।
सीएम ने बैतूल जिले की विकास पुस्तिका का लोकार्पण किया।

स्वसहायता समूह की महिलाओं से सीएम ने भेंट की।
सीएम बोले- मप्र में महिलाओं को अवसर सीएम ने महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर चर्चा की। बताया कि मध्य प्रदेश में नई फैक्टरियां लग रही हैं। रेडीमेड कपड़ों की फैक्ट्री में महिलाएं काम करेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में कॉपी-किताब, साइकिल और मेरिट पर स्कूटी मुफ्त दी जा रही है।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, महेंद्र सिंह चौहान, गंगा उइके, चंद्रशेखर देशमुख और जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर मौजूद रहे।

सीएम ने ब्रास मेटल से बने उत्पादों को देखकर महिलाओं से उनकी खरीदारी की।

सीएम ने महिलाओं को सम्मान पत्र का वितरण किया।