मारे गए मुंशी मोहम्मद अयूब की फाइल फोटो।
लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव में बुधवार देर रात भाकपा माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है।
.
करीब 10 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को आग के हवाले कर दिया।
जेसीबी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। एक अन्य वाहन को भी जलाने की कोशिश की, लेकिन वह आंशिक रूप से ही जल सका।
इसके बाद नक्सलियों ने निर्माण कार्य के मुंशी मोहम्मद अयूब को पकड़ लिया। पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर गोली मार दी। जिससे अयूब की मौके पर ही मौत हो गई।
नक्सली काफी देर तक घटनास्थल पर डटे रहे। नारेबाजी करते हुए वहां से चले गए।
नक्सलियों ने मुंशी मोहम्मद अयूब की हत्या कर दी है।
पुलिस ने इलाके को किया सील
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। इधर, एसपी कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। नक्सलियों की तलाश में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। लातेहार में लंबे समय बाद नक्सलियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

सड़क बनाने के काम में लगी जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया।
सेमरटांड से ओरसापाट तक बन रहा सड़क
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि की ग्रामीण कार्य विभाग (आरईओ) के द्वारा उक्त सड़क का निर्माण सेमरटांड से ओरसापाट जा रहा था। उक्त सड़क करीब एक करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही थी। लंबे समय बाद नक्सलियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मची हुई है।