Monday, April 7, 2025
Monday, April 7, 2025
Homeझारखंडलातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी: मुंशी हत्याकांड का मुख्य आरोपी...

लातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी: मुंशी हत्याकांड का मुख्य आरोपी समेत जेएसजेएमएम के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद – latehar News



एसपी कुमार गौरव ने बताया कि प्रदीप सिंह 2018 में चंदवा में एक मुंशी की हुई हत्या में भी शामिल था।

लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा (जेएसजेएमएम) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। उनके पास से दो सिंगल शॉट देशी राइफल, आठ एमएम की दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, मोबाइल

.

गिरफ्तार उग्रवादियों में चंदवा के बुलहु निवासी प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीप गंझू और लातेहार के कुमाड़ निवासी किशुन भगत शामिल हैं। दोनों को चंदवा थाना के नगर क्षेत्र से पकड़ा गया है।

बालगोबिंद साव की हत्या का मुख्य आरोपी है प्रदीप सिंह

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि प्रदीप सिंह 26 दिसंबर 2024 को उलग़ड़ा गांव के पास औरंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य के दौरान मुंशी बालगोबिंद साव की हत्या का मुख्य आरोपी है। वह 2018 में चंदवा में एक अन्य मुंशी हत्या में भी शामिल था। पिछले सात-आठ साल से फरार चल रहे प्रदीप के घर पर पुलिस ने कई बार कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की थी।

प्रदीप गंझू पर सात और किशुन भगत पर तीन आपराधिक मामले दर्ज

बालगोबिंद साव हत्याकांड में पहले ही पांच आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। प्रदीप गंझू पर सात और किशुन भगत पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों पर 17 सीएलए एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular