फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
लातेहार के जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। विद्यालय की चारदीवारी के अंदर लगी आग से यूकेलिप्टस के कई पेड़, सूखी लकड़ियां और बेकार पड़ा फर्नीचर जलकर नष्ट हो गए।
.
विद्यालय के पीछे के क्षेत्र में लगी आग को पहले स्कूल कर्मचारियों ने बुझाने का प्रयास किया। आग के बढ़ने पर अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकी थी
सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी की छत पर चढ़कर नुकसान का आकलन किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चारदीवारी के बाहर से किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकी थी। इससे सूखी पत्तियों में आग लग गई।
आग से विद्यालय के किसी कक्षा या भवन को नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, घटना से छात्र-छात्राओं में घबराहट फैल गई। जिस परिसर में आग लगी, वहां आठवीं कक्षा का भवन स्थित है।