युवक की पहचान उपेंद्र सिंह (20) के रूप में हुई है। (फाइल)
लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के हुंडरू गांव में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान उपेंद्र सिंह (20) के रूप में हुई है। मृत युवक की मां ने बताया कि एक सप्ताह पहले बेटा कन्याकुमारी कमाने गया था। लेकिन वहां काम नहीं मिलने की
.
युवक के मामा ने बताया कि गुरुवार की शाम उपेंद्र का मां और बहन के साथ किसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा के बाद सभी लोग खाना बनाने लगे। इसी दौरान युवक रूम में गया ओर साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी।
इसके बाद इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी गई। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने थाना के जवान को घटनास्थल पर भेज मामले की जांच कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रमोद ने बताया कि युवक ने क्यों फांसी लगाई है, इसकी जांच की जा रही है।