Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeबिहारलारेंस बिश्नोई के सवाल पर पीसी में भड़के पप्पू यादव: बोले-...

लारेंस बिश्नोई के सवाल पर पीसी में भड़के पप्पू यादव: बोले- आप ज्यादा तेज मत बनिए, पहले ही मना किया था ये सब पूछने के लिए – Patna News


पप्पू यादव ने शनिवार को पटना में लॉरेंस बिश्नोई के सवाल पर भड़क गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार से कहा कि ‘इसको लेकर सवाल मत पूछिए, आप ज्यादा तेज मत बनिए। आपको पहले ही इसको लेकर सवाल पूछने से मना किया था।’ इससे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने

.

दरअसल, पटना स्थित आवास पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने छपरा-सीवान में हुए जहरीली शराब पीने से मौत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि 113 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। जिले के डीएम और एसपी खुद बैठ कर जबरन दबंगई करके लाशों को जला रहे हैं।

उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इतनी जल्दी लाशों को क्यों जलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब चाचा और भतीजा सरकार में थे, तब भी ज़हरीली शराब से मौत हो रही थी। इस कांड में पक्ष और विपक्ष के सभी नेता और अधिकारी शामिल हैं।

जहरीली शराब से हुई मौत पर पप्पू यादव ने कहा कि 113 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। जिले के डीएम और एसपी खुद बैठ कर जबरन दबंगई करके लाशों को जला रहे हैं।

तमिलनाडु और केरल से की तुलना

पप्पू यादव ने सवाल करते हुए कहा कि अगर गांवों में शराब बन रही है तो क्या इसकी जानकारी मुखिया,सरपंच, पंचायत सचिव, थानेदार को पता है या नहीं। तमिलनाडु और केरल के तर्ज पर अभी तक जहरीली शराब और शराब बना कर बेचने वाले लोगों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान क्यों नहीं किया गया है। केरल और तमिलनाडु में सजा का प्रावधान है। फिर बिहार के अंदर जहरीली शराब बनाने वाले के खिलाफ सजा का प्रावधान क्यों नहीं हैं।

नीतीश कुमार की शराबबंदी पॉलिसी ठीक नहीं

सांसद ने कहा कि बिहार में पक्ष और विपक्ष दोनों को शराब पर बोलने का कोई अधिकार नहीं हैं। नीतीश कुमार की शराबबंदी की पॉलिसी सही नहीं हैं। सीवान में ज़हरीली शराब से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन, बिहार सरकार अभी तक पीड़ित परिवारों को कोई भी सहायता नहीं प्रदान कर पाई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बिहार में 15% नेता शराब पीते हैं।

सियासी यात्राओं पर कसा तंज

बिहार में हो रही राजनीतिक यात्राओं पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आपदा में नहीं जाते हैं। कभी-कभी यात्रा पर निकलते हैं। आप उनकी सभी यात्राओं को देख लीजिए। उनकी यात्रा हमेशा से ही बीच में खत्म हो जाती है। जब आंदोलन की बारी आती है, इनकी यात्रा रूक जाती है। आज तक नेता प्रतिपक्ष की कोई यात्रा पूरी नहीं हो पाई है।

पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अपनी यात्रा के माध्यम से कोसी और सीमांचल क्षेत्र में धार्मिक तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं। लेकिन, मैं बिहार की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरे रहते गिरिराज सिंह के मंसूबे सफल नहीं होंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular