आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हाथ और कंधे पर घाव होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बुधवार को देर रात उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। लालू को क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में रखा गया है। दिल्ली एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर राकेश य
.
डॉक्टर राकेश यादव ने कहा, ‘लालू को अस्पताल के कार्डियो न्यूरो सेंटर की कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है।’
बुधवार को पटना के पारस अस्पताल में चेकअप के बाद उन्हें फ्लाइट से देर रात दिल्ली लाया गया। उनके साथ राबड़ी देवी भी मौजूद थी। बेटी मीसा भारती मंगलवार से ही दिल्ली में हैं। हालांकि, तेजस्वी फिलहाल पटना में ही हैं।
वहीं, पटना में बुधवार को तेजस्वी यादव ने बताया, ‘कई दिनों से पिता के कंधे और हाथ में जख्म है। लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। बाद में पता चला कि बीपी भी काफी लो रह रहा है। बीपी अचानक 88/44 पहुंच गया था। अब दिल्ली एम्स में उनका इलाज होगा।’
बता दें 76 साल के लालू यादव कई सालों से डायबिटीज के पेशेंट हैं। उनकी हार्ट सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है।
दिल्ली जाने के लिए राबड़ी देवी के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद।
बीपी लो होने के बाद पारस अस्पताल पहुंचे थे लालू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीपी लो होने के बाद लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ बुधवार को पटना के पारस अस्पताल पहुंचे थे। जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका चेकअप किया गया था।
पटना में लालू का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रकाश सिन्हा ने बताया, ‘लालू को पारस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रखा गया था। चेकअप के बाद उनकी तबीयत में सुधार आई। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली जाने की इच्छा जताई तो हमने दे दी।’
डॉक्टर प्रकाश सिन्हा के मुताबिक, ‘पहले उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाना था। हालांकि, तबीयत में सुधार के बाद उन्हें नॉर्मल फ्लाइट से दिल्ली ले जाया गया।’

26 मार्च को लालू गर्दनीबाग में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
26 मार्च को तेजस्वी के साथ प्रदर्शन में पहुंचे थे
26 मार्च, यानी 7 दिन पहले ही लालू यादव गर्दनीबाग में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन में शामिल हुए थे। वे तेजस्वी के साथ प्रदर्शन में पहुंचे थे।
उन्होंने कहा था- ‘गलत हो रहा है। सरकार को देखना चाहिए। हम इसके विरोध में हैं। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। नीतीश कुमार उन लोगों के साथ हैं, वो इस बिल का समर्थन कर रहे हैं। जनता सब समझ रही है।’
बीते 10 साल में 3 ऑपरेशन
बीते सालों में लालू प्रसाद यादव के तीन बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं। 76 साल के लालू की 13 सिंतबर 2024 को मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी। उन्हें एक स्टेंट लगा है।
इससे पहले 2022 में उनका सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट की थी।
2014 में लालू की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। करीब 6 घंटे में एऑर्टिक वॉल्व बदला गया था। इस दौरान दिल में मौजूद 3 एमएम के छेद को भरा गया था।

2 साल पहले बेटी रोहिणी ने लालू यादव को किडनी डोनेट की थी।
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था
2 साल पहले सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की थी। दोनों की सर्जरी की गई थी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू की सेहत में काफी सुधार दिखा।
रोहिणी आचार्य जब सारण से लोकसभा का चुनाव लड़ रही थीं, तब लालू उनके चुनाव प्रचार में भी गए थे। कई कार्यक्रमों में भी वे भाग लेते दिखते हैं। हालांकि, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनको कई तरह का परहेज करना पड़ता है। लालू किडनी की बीमारी के अलावा अन्य कई बीमारियों से भी ग्रस्त रहे हैं।

23 मार्च को लालू वैशाली पहुंचे थे, इस दौरान एक समर्थक उनके लिए लिट्टी-चोखा लेकर पहुंचा था।
वैशाली पहुंचने पर समर्थक ने लालू के लिट्टी-चोखा खिलाया था
करीब 8 दिन पहले 23 मार्च को पटना से मुजफ्फरपुर जाते समय लालू को वैशाली जिले के भगवानपुर में समर्थकों ने रोक लिया था। इस दौरान एक समर्थक उनके लिए घर से बनी मक्के की रोटी, बथुए की साग, लिट्टी और चोखा लेकर पहुंचा था। इस दौरान लालू यादव ने समर्थकों से कहा था- ‘चुनाव की तैयारी में लग जाइए।’